x
भारत

जी-20 समिट के आखिरी दिन PM MODI ने दिया वीडियो मैसेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत अगले 4-5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। ग्लोबल मैनेजमेंट एडवायजरी फर्म मैकिन्से ने घोषणा की है कि न केवल वर्तमान दशक बल्कि सदी भी भारत की है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वाली संस्थाओं ने भारत पर अभूतपूर्व भरोसा जताया है।’

G20 समिट के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा की, भारत के ऐतिहासिक और व्यवसायिक शहर इंदौर में आपका स्वागत है। इंदौर एक गौरवशाली व समृद्ध शहर है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप यहां हर तरह का आनंद लेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सही इरादों के साथ चलने वाली सरकार देश में विकास को गति देती है। उन्होंने 100% एफडीआई की अनुमति देने, आर्थिक गलतियों को सुधारने और निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दर्जनों श्रम कानूनों को 4 कोड में कैटेगराइज्ड किया है। यह अपने आप में एक बड़ा कदम है। हम नए भारत की पहचान बना रहे हैं। भारत स्मार्टफोन डेटा खपत, ग्लोबल फिनटेक और आईटी-बीपीएम आउटसोर्सिंग वितरण में प्रथम स्थान पर है।

इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जी-20 ग्रुप की यह बैठक आर्थिक और सामाजिक प्रभाव की दृष्टि से बहुत खास है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों जी 20 समिट आयोजित की जा रही है, जहां जी 20 समिट में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से मेहमान इंदौर पहुंचे हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जी 20 में पधारे अतिथियों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सज के तैयार हुआ है। शुक्रवार की शाम जी20 समिट में शामिल हुए सभी डेलीगेट्स 56 दुकान पर भोजन के लिए पहुंचेंगे। यहां 56 दुकान पर डेलीगेट्स के भोजन को लेकर व्यवस्था की गई है। G20 डेलीगेट्स पर्यटन स्थली मांडू पहुंचे जहां उन्होंने जहाज महल के साथ ही अलग-अलग स्थानों का भ्रमण किया।

Back to top button