रैपर बादशाह ने शेयर किया शाहरुख खान और सलमान खान के पैचअप का किस्सा
मुंबई – कुछ दिनों से बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह भी चर्चा में है और वजह निजी ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड, पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ दूसरी शादी करने जा रहे है। लेकिन फ़िलहाल बादशाह किसी और वजह से सुर्खियों में है।
बादशाह ने मीडिया के साथ जाने-माने स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के पैचअप का एक किस्सा शेयर किया। बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी करते नजर आते है। हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। सलमान खान और शाहरुख खान के बीच हमेशा से ऐसी दोस्ती नहीं थी, एक जमाने में ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन तक बन गए थे। लेकिन कुछ समय बाद दोनों फिर दोस्त बन गए थे।
बादशाह ने इंटरव्यू के दौरान मीडिया कहा की सलमान खान और शाहरुख खान से एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर मिला था। मुझे लगता है इन दोनों के बीच उस दौरान नया-नया पैचअप हुआ था। मुझसे मेरे मैनेजर ने कहा कि था शाहरुख सर आपको बुला रहे है। जब मैं वहां पहुंचा तब सलमान खान वहां पहले से मौजूद थे। शाहरुख खान सर और सलमान खान सर एक दूसरे से बात कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे बिरयानी खिलाई। सलमान खान और शाहुरुख खान काफी देर तक एक दूसरे को अपनी बाते बताते सहे, मैं वहीं खड़ा बस उन्हें सुन रहा था। फिर मुझे वहां से जाना पड़ा।
बता दे की शाहरुख खान और सलमान खान के बीच विवाद साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुआ था। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। फिर साल 2013 में इन दोनों के पैचअप की खबरें भी सामने आई थी।