Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Prabhas का फर्स्ट लुक देखकर फैंस ने पछाड़ा माथा,बोले -‘बकवास लुक’

मुंबई – इंडियन सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी प्रोजेक्ट के का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर को देख फैंस बुरी तरह से निराश हुए हैं। यहां जानें लोगों ने क्या-क्या कमेंट्स किए।Project K से Prabhas का पहला लुक रिलीज हो गया है. इस लुक को सोशल मीडिया पर मिले- जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.इंडियन सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड अपकमिंग साई-फाई मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर आखिरकार आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक का दर्शकों को भारी इंतजार था। जिसे धमाकेदार ऐलान के साथ निर्माताओं ने आज जारी किया। जिसे देखकर दर्शक खुश होने की जगह निराश हो गए। इतना ही नहीं, इसके साथ सुपरस्टार प्रभास के फैंस को करारा झटका लगा है।

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

सुपरस्टार प्रभास के सामने आए लुक में एक्टर को बिल्कुल सुपरहीरो की तरह मेटल सूट पहने दिखाया गया है। साथ ही एक्टर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। जो उनकी पिछली रिलीज फिल्म आदिपुरुष की याद दिला रहा है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर को मेकर्स ने बड़े हाईप के बाद जारी किया। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का पहला लुक दिखा दिया है. इस लुक में प्रभास गोल्डन रंग के मेटैलिक सूट से ढके दिखाई दे रहे हैं. उनके बाल लंबे हैं और आखों में गुस्सा नजर आ रहा है. प्रभास के बैकग्राउंड में बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने अपने फैंस के लिए खास मैसेज भी लिखा है. इस फिल्म के लुक रिवील पोस्टर पर टाइटल की जगह लिखा गया है कि ‘प्रोजेक्ट के क्या है’.

सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद लोगों ने मेकर्स को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है। प्रभास का लुक देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बकवास लुक’। जबकि एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘हे भगवान प्रभास को इस तरह के बकवास निर्देशकों से बचाए।’ जबकि एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘प्रोजेक्ट के प्रभास का फर्स्ट लुक… ये सबसे बेकार सिस्टम वर्क है जो मैंने इस पोस्टर में देखा है। दोस्तों हम साल 2023 में हैं। एक और आदिपुरुष बन रही है क्या.. जहां क्रिटिक्स और इंफ्लुएंसर्स कहेंगे कि मैंने इसे बिग स्क्रीन पर एन्जॉय किया।’

Back to top button