x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

List: 75 वे एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड हुयी ये वेब सीरीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हर साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स वेब सीरीज की लिस्ट जारी करती है।  मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को लेकर हर कोई बेताब है। तो चलिए आज आपका इंतजार ख़त्म हुआ संजो। हम आपके लिए इस अवार्ड में शामिल सभी वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आये है।

View this post on Instagram

A post shared by Marcelo Pestana e Carlos Cirne (@carloscirnemarcelopestana)

75वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का एलान कर दिया गया है। एमी अवॉर्ड्स के मुख्य नॉमिनेशन कैटेगरी की पूरी लिस्ट की घोषणा 12 जुलाई को कर दी गई। इन प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में दुनिया के अलग-अलग देशों की वेब सीरीज और शोज को पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। इनमें कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। इस लोकप्रिय अवॉर्ड की लोकप्रियता जितनी विदेश में देखने को मिलती है, ठीक उतना ही क्रेज भारत में देखा जाता है।

इस बार का अवार्ड्स काफी खास भी है। इसके पीछे कारण यह है कि यह अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसके लिए खास तैयारियां की गई है। लायंस गेट इस शो का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा। एमी अवार्ड्स एलए के पीकॉक थिएटर से सोमवार 18 सितंबर से शुरू होगा। जबकि भारत में इसे 19 सितंबर सुबह 5:30 बजे से देखा जा सकेगा। सबसे ज्यादा 127 नॉमिनेशंस एचबीओ के शोज के नाम रहे, जबकि नेटफ्लिक्स के शोज को 103 नॉमिनेशंस मिले। एप्पल टीवी प्लस के शोज ने 50 नॉमिनेशंस जीते है। प्राइम वीडियो के शोज को विभिन्न कैटेगरीज में 42 नॉमिनेशंस मिले हैं। वहीं, डिज्नी प्लस के नम 40 नॉमिनेशंस रहे।

Back to top button