Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पेरेंट्स बनने के बाद इशिता और वत्सल ने शेयर की बेटे की पहली झलक

मुंबई – इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बेबी बॉय के पेरेंट्स बन हैं. वहीं कपल ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू बॉर्न बेटे की पहली झलक शेयर की है. इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) के घर किलकारी गूंजी है। इशिता और वत्सल पेरेंट्स बन चुके हैं। 19 जुलाई को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया। देर रात इस कपल के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आ गई थी। वहीं अब खुद इशिता और वत्सल ने अपने पेरेंट्स बनने का एलान किया है ।इशिता और वत्सल पेरेंट्स बन चुके हैं। 19 जुलाई को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया। देर रात इस कपल के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आ गई थी। वहीं अब खुद इशिता और वत्सल ने अपने पेरेंट्स बनने का एलान किया है। साथ ही साथ खबर ये भी है कि कल तक एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

फिलहाल कपल के घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी में जश्न का माहौल हैं. वहीं तमाम सेलेब्स और फैंस भी न्यू पेरेंट्स बने इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को जमकर बधाई दे रहे हैं. इन सबके बीच कपल ने अस्पताल से अपने लाड़ले की पहली झलक शेयर की है.इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने बेटे के जन्म का पोस्ट साझा किया। इतना ही नहीं उन्होंने बेबी की फोटो भी शेयर की। फोटो में एक्ट्रेस बेड पर लेती हैं और उनके हाथ में बेबी है। वहीं वत्सल ने दोनों को पकड़ा हुआ है। हालांकि बेबी का चेहरा अभी नहीं दिखाया है। इस फोटो कैप्शन में लिखा, ‘हमारे घर बेबी बॉय आया है। आप सभी के प्यार और बधाइयों के लिए धन्यवाद।’

इशिता को अभी अस्पताल में 48 घंटे तक रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज मिल जाए। इस वक्त दत्ता और सेठ परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई खुश है। बता दें, ये कपल अपनी शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बना है। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।करियर की बात करें तो कपल ने बॉलीवुड सहित टीवी पर खूब काम किया है. दिलचस्प बात ये है कि जहां इशिता दत्ता ने दृश्यम और दृश्यम 2 में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था. तो वहीं एक्ट्रेस के पति वत्सल सेठ भी एक फिल्म में अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल प्ले कर चुके हैं.

Back to top button