Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस उर्फी जावेद के ग्रामीण भारत पर ट्वीट करने के बाद हुयी बुरी तरह ट्रोल

मुंबई – पॉपुलर उर्फी जावेद को उनके अनोखे फैशन स्टेटमेंट और सेमी-न्यूड आउटफिट्स के लिए अंतहीन ट्रोल किया गया है। उर्फी आलोचना करने वालों की परवाह नहीं करती। बिना किसी चीज की परवाह किए ऊर्फी जावेद अपने पैशन को फॉलो करती रहती है। वह पपाराजी के लिए भी फेवरेट सेलिब्रिटी है। फ़िलहाल उर्फी को अपनी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से नहीं लेकर अपने एक ट्वीट को लेकर फेन्स बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है।

वुमेन सेंट्रिक फिल्म ‘पंचकृतिः फाइव एलिमेंट’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ग्रामीण भारत पर बनाई गई फिल्म है। उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘पंचकृतिः फाइव एलिमेंट’ को लेकर ट्वीट किया है। उर्फी जावेद ट्वीट करते हुए लिखा है देश की पहचान अर्बन इंडिया से है, ग्रामीण भारत से नहीं। ग्रामीण भारत पर मूवी बनाकर और ऑडियंस में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच देने का क्या फायदा? कोई नहीं देखेघा पंचकृति। मैं लिखकर देती हूं। इसके बाद से उर्फी जावेद के खिलाफ #UrfiAgainstRuralBharat चलाया जा रहा है।

उर्फी जावेद ने बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद फिर ट्वीट करते हुए लिखा ये ट्वीट और कैप्शन मुझे फिल्म प्रोड्यूसर ने खुद भेजा था। मैं किसी भी चीज के खिलाफ नहीं हूं। बस एक दोस्त की मदद कर रही थी जो फिल्म से जुड़ा है। इसे प्रमोट करें। मैंने अपलोड करने से पहले कैप्शन चेक नहीं किया।

उर्फी एकता कपूर की आने वाली फिल्म LSD 2 में नजर आ सकती है। फिलहाल एक्ट्रेस ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। जावेद आए दिन अपने ड्रेस को लेकर नए प्रयोग करती रहती हैं और वह अलग-अलग सामान से अपनी ड्रेस तैयार कर लेती है। उर्फी जावेद को लेकर कहा जाता है कि कि वह किस सामान की ड्रेस पहनकर आ जाएंगी कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा।

Back to top button