Close
मनोरंजन

बाहुबली और भल्लालदेव एक बार फिर दिखेगे साथ

मुंबई – एस एस राजामौली की इस फिल्म के बाद फैंस काफी समय से दोनों को एक साथ देखने की डिमांड कर रहे थे. वहीं, हाल ही में फैंस को कुछ ऐसा दिखा कि सभी सवाल पूछने लगे कि क्या एक बार फिर से ‘बाहुबली’ और ‘भल्लालदेव’ इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) को लेकर चर्चाओं के बीच प्रभास अपने ऑनस्क्रीन भाई राणा के साथ नजर आए हैं और दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

इस फोटो के बाद कई लोग सवाल पूछने लगे कि क्या प्रभास और राणा हॉलीवुड में जाकर नया कारनामा करने वाले हैं? या फिर एक बार फिर से बाहुबली जैसी फिल्म बनाकर कोई ऐतिहासिक काम करने वाले हैं? हालांकि, दोनों का इरादा कुछ और ही है. प्रभास और राणा 20 जुलाई को सेन डियागो में मौजूद होंगे जहां पर एक बड़ा कॉमिक कॉन इवेंट ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. यहीं पर दोनों मिलकर ‘प्रोजेक्ट के’ का पहला लुक लॉन्च करेंगे.

क्या राणा दग्गुबाती भी ‘प्रोजेक्ट के’ का हिस्सा होंगे? इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि राणा, इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. हालांकि, राणा ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए दिखाई दे चुके हैं.

Back to top button