गदर में थे ये 21 एक्टर,इन एक्टर को कहा दुनिया को अलविदा
मुंबई – फिल्म ने सच में गदर मचाकर रख दी थी. इस फिल्म के एक एक किरदार ने ऐसा अभिनय किया था कि कुछ देर के लिए तो यूं लग रहा था कि सच में हम उस दौर को जी रहे हैं. आपको बता दें कि गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा भी कई ऐसे कैरेक्टर्स थे, जिन्होंने फिल्म में जान डालने का काम किया था. अब ऐसे में 11 अगस्त 2023 को फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज होने जा रही है, तो हमें उन कैरेक्टर्स की कमीं का महसूस होने वाली है. तो चलिए बताते हैं कि गदर के किन किन किरदारों को हम लोग मिस करने वाले हैं.
इस फिल्म में सनी देओल बतौर तारा सिंह और अमीषा पटेल बतौर सकीना लीड रोल में थीं. गदर वन से गदर टू के बीच दो दशक जरूर गुजरे हैं लेकिन ये सितारे अब भी उतने ही फिट और चार्मिंग नजर आते हैं. गदर वन में बेटे चरणजीत का रोल निभाने वाले मास्टर उत्कर्ष शर्मा अब काफी हैंडसम हो चुके हैं.
सकीना की अम्मी बनी लिलिट दुबे भी उतनी ही फिट दिखाई देती हैं. उनके अलावा इशरत अली, विश्वजीत प्रधान, मुश्ताक खान, डॉली बिंद्रा, अभय भार्गव, श्वेता शिंदे, कनिका शिवपुरी, मालविका शिवपुरी, मधुमालती कपूर, अमिता खोपाकर, टॉनी मीरचंदानी, समर जय सिंह, प्रतीमा खन्ना के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर आया है.