मुंबई – एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं एक्टर अपनी वाइफ कैटरीना कैफ का 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गए थे. दोनों कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गया. इसी बीच विक्की कौशल की एक फैन के पोस्ट को लेकर चर्चा हो रही है. एक्टर की फैन आकृति राणा, विक्की कौशल के साथ वीडियो शेयर की है, साथ ही विक्की के लिए उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है
दरअसल, कैट के 40वें जन्मदिन के मौके पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई से बाहर गए हुए थे. वे उस फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे, जिसमें आकृति राणा भी मौजूद थीं, जो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक स्टार की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. जब महिला फैन ने विक्की को उसी फ्लाइट में देखा तो उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. ऐसे में सफर कर रहे उसके फ्रेंड्स ने उसे एक्टर से मिलकर कम से कम नमस्ते कहने के लिए कहा. पहले तो वह ऐसा करने के लिए हिचकिचाई, लेकिन जब वह जाने लगी तो एयर होस्टेस ने उसे वापस सीट पर भेज दिया. जाहिर है, उस समय काफी उथल पुथल मची हुई थी. जब विक्की कौशल को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्हें बुलवाया. विक्की कौशल ने उस फैन के साथ खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाई और इस तरह एक्टर ने उसके सपने को साकार कर दिया. ये वीडियो भी काफी वायरल हो रही है.
वहीं, 15 मिनट बाद उन्होंने कहा कि ‘वो तुम्हें बुला रहे हैं, आ जाओ’ . वो आगे लिखती हैं, ‘मैं कभी किसी पर फिदा नहीं होती, लेकिन उसके हावभाव ने मुझे ऐसा करने पर मजबूर कर दिया.’ आकृति ने पोस्ट के आगे स्माइली इमोजी शेयर की है. फैन ने कैप्शन के बीच एक्टर विक्की कौशल को भी टैग किया है. वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में ऑब्सेस्ड गाना है.विक्की कौशल को लेकर इस फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. विक्की के इस नेचर को लेकर बाकी के कुछ फैंस अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वो बहुत ही प्यारे हैं, हमने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा और एक्साइटमेंट के साथ मैं ‘विक्की’ चिल्लाया और वो मुस्कुराए और वापस आकर हमारे साथ एक फोटो ली’. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, ‘मैं उनसे कुछ साल पहले मिला था. उन्होंने तस्वीरें लेने के लिए मेरा फोन लिया, वो सबसे प्यारे हैं’.