x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मीना कुमारी के जीवन पर बन रही फिल्म बनने से पहले ही घिरी विवादों में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। मनीष मल्होत्रा आईकॉनिक एक्टर मीना कुमारी की बायोपिक के साथ डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी का रोल करेंगी।बी टाउन की सबसे टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन आदिपुरुष जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद अब मीना कुमारी की बायोपिक में नजर आ सकती है। इस फिल्म से मनीष मल्होत्रा बतौर निर्देशक डेब्यू करने के लिए तैयार है लेकिन अब लगता है कि मनीष का ये सपना अधूरा रहने वाला है क्योंकि कमाल अमरोही के बेटे ताजदार ने बीच में अड़ंगा लगा दिया है। उन्होंने मनीष और कृति सेनन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। तो चलिए जानते हैं कि कमाल अमरोही के बेटे ने क्या कहा है।

कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अपनी छोटी अम्मी पर बन रही फिल्म से नाखुश हैं। उनका कहना है कि कोई भी बिना उनकी मर्जी और सहमति के उनके माता-पिता पर फिल्म नहीं बना सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो वो कानून का सहारा लेंगे। अपनी भड़ास निकालते हुए ताजदार ने कहा कि उन्हें मेरी इजाजत के बिना मेरे डोमेन में घुसने की इजाजत किसने दी। वो लोग सिर्फ चोर नहीं बल्कि डकैत भी हैं। मीना कुमारी मेरी छोटी अम्मी थी और पिता कमाल आरोही। वो लोग जो भी बनाएंगे, वो सच नहीं होगा। उन लोगों से अगर उनके माता-पिता पर फिल्म बनाने के लिए कहा जाए तो क्या वो बनाएंगे..। नहीं बनाएंगे क्योंकि कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। वो लोग मेरी छोटी अम्मी की कहानी को झूठ की तरह पर्दे पर दिखाएंगे।ताजदार ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता की असल कहानी सिर्फ मैं जानता हूं। मेरा दावा है कि छोटी अम्मी के फिल्मी करियर में बदलाव सिर्फ और सिर्फ मेरे पिता के जिंदगी में आने के बाद आया। पहले वो सिर्फ पौराणिक किरदारों को करती थी लेकिन मेरे पिता कमाल से शादी करने के बाद उन्होंने हिट फिल्में दी। कहा जाता है कि बाबा ने शादी करने के लिए छोटी अम्मी को घर से भगाया था लेकिन ये सच नहीं है। खुद छोटी अम्मी ही बाबा के साथ रहने के लिए घर आई थी।

मीना कुमारी ने बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्म बैजू बावरा, परिणीता, साहिब बीबी और गुलाम और काजल के लिए 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते थे। उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। मीना कुमारी ने विनय भट्ट प्रोडक्शन के अंडर फिल्म लेदर फेस, अधूरी कहानी, पूजा में भी काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगी। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी को गुजरे आज 51 साल हो चुके हैं। हीरो इनके साथ फिल्में करने से डरते थे कि कहीं वो फिल्म में अनदेखे न रह जाएं। रानी की तरह जिंदगी जीती थीं, बिस्तर में रोज गुलाब के फूल बिछाकर सोती थीं और इंपाला कार से घूमा करती थीं, जो उस समय किसी के पास नहीं थी। दिलीप कुमार जैसे कलाकार भी इनके सामने सहम जाते थे और मधुबाला जैसी अदाकार भी इनकी फैन थीं।

Back to top button