Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Salman Khan के नाम पर हो रहा है बड़ा फ्रॉड,कास्टिंग कॉल को लेकर दिया ये बयान

मुंबई –इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को होस्ट कर रहे हैं पर वो इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं. Salman Khan का प्रोडक्शन हाउस चर्चा में आ गया है. एक्टर ने लोगों से फेक न्यूज और फ्रॉड लोगों ने बचने को कहा है. एक्टर ने साफ कर दिया है कि न तो वो और न ही उनका प्रोडक्शन हाउस फिलहाल किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. जानिए पूरा मामला. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बयान जारी किया। इस स्टेटमेंट को जारी करते हुए सलमान खान की टीम ने फैंस को फेक कास्टिंग कॉल से बचने की नसीहत देते हुए उनके नाम का झूठा इस्तेमाल कर लोगों को फंसाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान ने हाल ही में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि उनका प्रोडक्शन हाउस इस समय किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहा है. एक्टर ने आगे कहा कि जो लोग सलमान या उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.मायानगरी मुंबई में एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आए लोगों को कई बार ठगी का शिकार होना पड़ता है। कुछ लोग कभी खुद को सलमान खान की टीम का कास्टिंग मेंबर, तो कभी करण जौहर के टीम का कास्टिंग वाला बताते हुए उनसे पैसे ठगते हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री डोनल बिष्ट को एक फेक मेल आया था, जिसमें करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस का नाम लिखा था। अब हाल ही में सलमान खान फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए फैंस को आगाह किया है।

ऑफिशियल बयान लिखा ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स इस समय किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है. कृपया इस उद्देश्य के लिए आपको प्राप्त किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा न करें. यदि कोई भी पक्ष किसी भी अनधिकृत तरीके से सलमान खान या एसआरएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’सलमान खान फिल्म्स ने चिल्लर पार्टी, बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, रेस 3, लवयात्री, नोटबुक, भारत, दबंग 3, कागज, राधे, अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का भी निर्माण किया है. वहीं हाल ही में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान का भी इसी प्रोडक्शन कंपनी ने निर्माण किया था.

Back to top button