Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस शनाया कपूर इस साउथ फिल्म से करेंगी डेब्यू

मुंबई – शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने चाहनेवालों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। संजय कपूर की बेटी असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है। हर दिन वह सुर्खियों में जरूर बनी हुई है, कभी अपने डेब्यू के कारण, तो कभी अपनी ऐड फिल्मों की वजह से शनाया ने सभी का ध्यान खींचा है।

View this post on Instagram

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

एक्ट्रेस शनाया कपूर और जहरा एस. खान, दिग्गज एक्टर मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘वृषभ’ से अखिल भारतीय स्तर पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शनाया, रोशन मेका के साथ एक्टिंग करती नजर आएंगी और इस एक्शन एंटरटेनर में अतीत और वर्तमान समय के बीच के अंतर को पाटने वाली की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। शनाया ने अपनी फिल्म डेब्यू के बारे में बताते हुए कहा शनाया ने कहा मैं कैमरे का सामना करने और शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, इस फिल्म में सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ होगा। कहानी दिलचस्प है, जो मेरे साथ रही है।

शनाया ने आगे कहा फिल्म के साथ सभी बड़े नाम जुड़े हुए है, और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, यह ऐसी भूमिका है, जिसे निभाने के लिए कोई भी युवा अभिनेता उत्साहित और प्रेरित होगा, खासकर अपने करियर की शुरुआत में। यह एक सपने जैसा है, जो सच है। मोहनलाल सर के साथ, मैं ‘वृषभ’ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उनकी आभारी हूं। ‘वृषभ’ को कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स ने एवीएस स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक व्यास, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता, श्याम सुंदर, एकता आर कपूर, शोभा कपूर और वरुण माथुर ने किया है।

उनके स्टाइलिश अंदाज पर आज दुनियाभर के लोग फिदा हो जाते है। ऐसे में शनाया की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग अभी से उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब होने लगे है।

Back to top button