मुंबई – एक्टिंग में माहिर अनुपम खेर अपने अलग हटकर अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं। अनुपम खेर ने नया टैटू बनवाया है जिसे देखकर फैन्स तो हैरान हैं ही, लोग उनके इस अंदाज को देखकर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। लोगों ने कहा है- आप कलाकार हैं, सबकुछ कर सकते हैं।अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ साझा करते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज काफी बदला-बदला नजर आ रहा है। अनुपम खेर ने अपने टैटू वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में काफी मजेदार बातें भी लिखी है।
अनुपम खेर के सिर पर बाल नहीं है और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने वैसे लोगों को चैलेंज दे डाला है जिनके सिर पर बाल होते हैं। दरअसल अनुपम खेर का नया लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस झलक में अनुपम खेर के सिर पर टैटू नजर आ रहा है। अनुपम खेर ने ऐसी जगह ये टैटू बनवाया है, जहां लोग शायद कभी सोच भी नहीं सकते। हालांकि, ये पर्मानेंट टैटू नहीं लग रहा है। अनुपम खेर ने अपने टैटू वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में काफी मजेदार बातें भी लिखी हैं।मेरा ये पोस्ट दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं। बाल वालों को बहुत गर्व है कि वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है! पर क्या वो ये कर सकते है? हरगिज़ नहीं!’
‘अब लोग उनके इस टैटू को देखकर खूब जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं।, एक्टर का ये टैटू परमानेंट नहीं लग रहा है, लेकिन यूजर उनके पोस्ट पर लगातार मैसेज कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कुछ भी हो, शानदार डिजाइन है। दूसरे ने लिखा, बनाने वाले ने मस्त बनाया है। तीसरे यूजर ने लिखा, आपने तो आग लगा दी। वहीं एक्टर के एक फैन पूछा, आप कोई विलन का रोल करने वाले हैं क्या?अनुपम खेर उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने इंडस्ट्री में सालों बिताए हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी 538वीं फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें वो रबीन्द्रनाथ टैगोर का रोल प्ले करने जा रहे हैं। अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखेंगे। इसके अलावा ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्में भी लाइनअप में हैं।