Shehnaaz Gill बनीं दुल्हन,क्यूट वीडियो पर फैंस हुए फ़िदा
मुंबई – वेस्टर्न अटायर में बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं हाल ही में उन्हें शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बने देखा गया. जिसमें शहनाज कमाल लग रही हैं. शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी नटखट अदाएं भी फैंस को देखने को मिल हैं वहीं उनका देसी अंदाज में भी नजर आ रहा है. ऐसे में शहनाज के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
शहनाज गिल के का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में वो शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं उन्होंने गाजरी कलर का लहंगा पहना और दुल्हन मेकअप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पूरी तरीके से एक दुल्हन के जैसे रेडी होकर शांत बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनाएं’ सॉन्ग प्ले हो रहा है. वीडियो में शहनाज हल्की मुस्कराहट के साथ शरमाती हुई नजर आ रही हैं. आगे विडियो में धीरे-धीरे शहनाज का चुलबुला अंदाज सामने आता है, जब उन्होंने अपनी नथ ठीक करते हुए कभी मुंह टेढ़ा करते हुए तो कभी आंखो को घुमाते हुए दिखाई दे रही हैं. शहनाज के इस सुपरक्यूट वीडियो ने सबका मन मोह लिया है. वहीं सादगी के साथ उनका नटखटपन भी नजर आ रहा है.
शहनाज को दुल्हन रूप में देख कर उनके फैंस उनके लिए दुवाएं करते दिखे कि वे भी एक दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनेंगी. एक यूजर ने लिखा- मेनिफेस्ट करता हूं कि आप एक दिन बेहद खूबसूरत दुल्हन बनेंगी.तो एक ने लिखा- शहनाज तुम इतनी सादगी में सुंदर लग रही हो, जब असल में दुल्हन बनोगी तो क्या लगोगी. तो किसी ने लिखा- सिड की याद आ गई आपको दुल्हन बने देख कर.