Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Satish Kaushik की बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल हुए Anupam Kher

मुंबई – अनुपम खेर ने बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी और पोस्ट शेयर करते समय इमोशनल हो गए अभिनेता और जाने क्या कहा. फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की मिसाल दी जाती थी। 9 मार्च को यह जोड़ी टूट गई। मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। खेर को अपने दोस्त की मौत का गहरा सदमा लगा था। अनुपम खेर अक्सर दिवंगत अभिनेता की बेटी वंशिका कौशिक के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं। अब अनुपम खेर ने वंशिका के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक और उनकी बेटी वंशिका के साथ कई फोटोज शेयर की है। खेर ने सतीश के परिवार के साथ बिताए कई लम्हों की फोटोज शेयर की है। फोटोज में वंशिका काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो में खेर की मां दुलारी भी नजर आ रही हैं। अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी सबसे प्यारी वंशिका! ईश्वर आपको दुनिया की सारी खुशियां, लंबी उम्र, शांति और सफलता दे. आपके सारे सपने सच हों. मुझे पता है आप आज आज पापा को याद करे रहे होंगे लेकिन परेशान ना होना, वह आपको शुभकामनाएं दे रहे हैं और आपके लिए Happy Birthday Vanshika गाना भी गा रहे हैं. सभी तुम्हें प्यार करते हैं. तुम मेरे लिए बेटी से भी बढ़कर हो. आप अद्भुत, भव्य, प्रतिभाशाली, उज्ज्वल, मजाकिया हैं. आपके विशेष दिन पर और आपके पूरे जीवन के लिए मेरा आपको ढेर सारा प्यार, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद’

अनुपम खेर का यह पोस्ट फैंस को पसंद आ रहा है। जिस तरह वह अपने दोस्त की बेटी का ध्यान रख रहे हैं और वंशिका को खुश रखने की कोशिश करते हैं, वह लोगों का दिल जीत रहा है। लोगों ने इस पोस्ट पर भर भर के दिलवाले इमोजी भेजे हैं. एक यूजर ने तो अनुपम खेर के लिए काफी बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा ‘आज हमारे मन में आपके लिए इज्जत और बढ़ गई सर’ इसके अलावा कई यूजर्स ने भी वंशिका को जन्मदिन की बधाइयां दी.चंकी पांडे और महिमा चौधरी जैसे सेलेब्स ने भी सतीश की बेटी को विश किया है।

Back to top button