मुंबई – बिग बॉस ओटीटी 2′ एल्विश यादव की एंट्री न सिर्फ नई एनर्जी लेकर आई है, बल्कि उन्होंने आते ही अविनाश सचदेव, फलक नाज और जिया शंकर के ग्रुप में फूट डाल दी है। बिग बॉस के घर में आते ही यूट्यूबर एल्विश यादव ने घर का सिस्टम पूरी कर हिलाकर रख दिया है. एल्विश ने पहले दिन से अविनाश को रोस्ट करना शुरू कर दिया और अब तो बात बाप तक जा पहुंची है. एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री करते ही अविनाश सचदेव की फजीहत कर दी है। लाइव फीड में गुरुवार को देर रात एक टास्क हुआ, जिसमें एल्विश ने अविनाश सचदेव को डरपोक, फट्टू इंसान बताया, जो सिर्फ लड़कियों से लड़ता है। एल्विश ने यह भी कहा कि अविनाश में कोई सेल्फ रिसपेक्ट नहीं है.
एल्विश ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘पहली चीज तो भाई है फट्टू, दूसरी चीज चुगलखोर है बहुत ज्यादा। किसी एक के नहीं हो सकते। मतलब एक से दोस्ती कर ली। फिर थोड़ी देर में दूसरे के पास जाकर कहते हैं कि ये तो ऐसा है, वैसा है। एक तो इन्होंने एक अलग ग्रुप बना रखा है। एल्विश और अविनाश के बीच पहले दिन से ही जंग छिड़ी हुई है. घर में एंट्री करते ही एल्विश ने अविनाश को नाकारा बता दिया था. हद तो तब हो गई जब कल रात दोनों के बीच हुई नोंक-झोंक बाप तक जा पहुंची. एल्विश ने अविनाश को ‘बेबकूफ का बच्चा साला’ कह दिया, जिसे सुनकर अविनाश आग-बबूला हो गए.
गुस्से में अविनाश ने एल्विश को उंगली दिखाते हुए कहा, ‘बाप पे मत जा, जिसके बाद एल्विश कहते हैं कि अच्छा तुम्हें पता लग गया कि बेबकूफ ही है वो. अविनाश कहते हैं ये बेबकूफ का बच्चा क्या होता है? एल्विश कहते हैं तुम होते हो. इसके बाद एल्विश कहते हैं हम तो सिस्टुम ही सिस्टुम कह रहे हैं करोगे हमारे साथ.एल्विश ने जैसे ही ग्रुप का नाम लिया, सामने बैठी फलक नाज ने कहा कि ऐसा है तो सबको बुला लेते स्टेज पर। एल्विश ने पूछा कि क्या कहा आपने? तो फलक ने कहा कि कान खराब है आपका? इस पर झट से हाजिरजवाब एल्विश ने कहा, ‘आप डॉक्टर हो? ठीक कर सकते हो, नहीं ना। तो बस।’ फलक ने इस पर कहा कि वो डॉक्टर तो नहीं हैं, लेकिन एल्विश मरीज जरूर हैं.मनीषा रानी, अभिषेक और एल्विश अच्छे दोस्त हैं. घर में एल्विश की एंट्री ने गेम को अलग लेवल पर ही पहुंचा दिया है. अब एल्विश मनीषा से पूछते हैं कि आखिर उनके आने से कौन-कौन इनसिक्योर हुआ है. जिसके जवाब में मनीषा अविनाश, फलक और जिया का नाम लेती हैं. हालांकि एल्विश को मनीषा का जवाब सही नहीं लगा.