BCCI Asian Games में भारतीय टीम के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़

नई दिल्ली – अगले महीने चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. खेलों का आयोजित 19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा, जबकि टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाली इवेंट 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी.
एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिक खिलाड़ी हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों के चयन से एक बात स्पष्ट हो गई है कि ये विश्व कप के लिए टीम मैनेजमेंट की योजना में नहीं हैं.आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में जगह दी गई है. कुल मिलाकर सेलेक्टरों ने टीम में पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. वहीं, पहले से ही मुख्य टीम के कुछ सदस्य मसलन अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा को भी टीम में शामिल किया गया है.शिखर धवन की बात है तो उनके नहीं चुने जाने से इतना स्पष्ट हो गया है कि टीम मैनेजमेंट अब उनके बारे में नहीं सोच रहा और उनका करियर लगभग समाप्त हो गया है.
एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.