Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विदेशी पति से शादी करने के बाद मुंबई वापस लौटी Sreejita De,इंडियन वेडिंग की डेट भी बताई

मुंबई – श्रीजिता डे ने हाल ही में जर्मनी में माइकल ब्लोहम से वेडिंग की थी. वहीं एक्ट्रेस अब इंडियन वेडिंग के लिए देश लौट आई हैं. एक इंटरव्यू में श्रीजिता ने अपने हनीमून प्लान का भी खुलसा किया. टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड माइकल से शादी की है। दोनों ने 1 जुलाई को चर्च में व्हाइट वेडिंग की है। ईसाई रीति-रिवाज के मुताबिक उन्होंने माइकल को चर्च में गोद ले लिया है। शादी के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद फैन्स ने दोनों को खूब बधाइयां दीं। ज़ूम डिजिटल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीजिता डे और उनके पति माइकल ब्लोहम-पेप ने अपने हनीमून प्लान पर बात की. दोनों ने खुलासा किया कि अब तक वे अपनी शादी की तैयारियों और दूसरी प्लानिंग में इतने बिजी थे कि उन्हें अपने हनीमून के बारे में सोचने का टाइम ही नहीं मिला.

View this post on Instagram

A post shared by Michael Blohm-Pape (@michael_b.p)

हालांकि उन्होंने मेंशन किया कि वे इसे जल्द ही प्लान करने की सोच रहे हैं.अब श्रीजिता डे शादी के बाद मुंबई वापस आ गई हैं। एक्ट्रेस को पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जर्मनी में शादी करने के बाद पति माइकल के साथ पहली बार मुंबई पहुंची श्रीजिता डे को एयरपोर्ट पर पपराजी ने घेर लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति के साथ जमकर पोज दिए। पैप्स ने भी एक्ट्रेस को शादी की बधाई दी, जिसके बाद उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान श्रीजिता ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी थी, इसके साथ उन्होंने गॉगल्स लगाया था, जो एक्ट्रेस को कूल लुक दे रहा था। वहीं उनके पति ने ब्लैक कलर की शर्ट को जींस के साथ पेयर किया है। उन्होंने चश्मा भी पहन रखा था। कहा जा रहा है कि ये कपल 17 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देगा, साथ ही ये गोवा में बंगाली परंपरा से शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

इंटरव्यू के दौरान माइकल ने खुलासा किया कि श्रीजिता लंबे समय से चाहती थीं कि वह उनकी लैंग्वेज बंगाली सीखें. लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद पहले हिंदी सीखने का फैसला किया है, इसलिए उनके लिए अपने आसपास के लोगों के साथ-साथ मीडिया के साथ बातचीत करना आसान हो जाता है. इस दौरान श्रीजिता ने खुलासा किया कि माइकल ने पहले से ही थोड़ी-बहुत हिंदी समझनी शुरू कर दी है.हालाँकि, अभी यह पता नहीं है कि ऐसा कब होगा। दोनों साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी और फिर प्यार के बाद दोनों ने शादी कर ली। 2021 में माइकल ने एक्ट्रेस को पेरिस में प्रपोज भी किया था। लॉकडाउन के कारण शादी टल गई। लेकिन अब वे बाध्य हैं। इंटरव्यू के दौरान श्रीजिता ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही अपनी इंडियन वेडिंग की प्लानिंग कर ली है जो नवंबर 2023 में होगी. उन्होंने खुलासा किया कि यह गोवा में एक बीच पर होगी. उन्होंने कहा कि उनकी शादी में हल्दी, संगीत और मेहंदी सही तमाम फंक्शनंस होंगे.

Back to top button