x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

महंगे टमाटर ने सुनील शेट्टी की रसोई का भी बिगाड़ा बजट!, विजय के फैंस ने फ्री में बांटे टमाटर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टमाटर ने बीते कुछ समय से सभी को परेशान किया हुआ है. कहीं 100 तो कहीं 150 रुपये किलो टमाटर का भाव पहुंच गया है. टमाटर के बढ़े हुए भाव का सीधे लोगों की रसोई पर असर पड़ रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि बढ़ते भाव सिर्फ आम लोगों को परेशान करते हैं. बल्कि सेलेब्स भी इसे लेकर परेशान होते हैं. अपने घर का बजट मैनेज करके चलने वाले कई सेलेब्स हैं, जिन्हें टमाटर के भाव परेशान कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं सुनील शेट्टी. सुनील के अनुसार, उन्होंने बढ़ते भाव देखते हुए टमाटर खाना कम कर दिया है. वह हमेशा एक साधारण जीवन जीने में विश्वास करते हैं. इसके अलावा सुनील ने कहा कि मेरी पत्नी मन केवल एक या दो दिन के लिए सब्जियां खरीदती है, क्योंकि वह फ्रेश सब्जियां खाने में विश्वास करती हैं.

जब वह खुद एक रेस्तरां के मालिक हैं. उनका कहना है कि बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें टमाटर के स्वाद और क्वालिटी से समझौता करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.सुनील शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. ऐसे में घर में किस तरह के फल सब्जियां आ रही हैं, इसका भी वे बेहद ध्यान रखते हैं. हाल ही सुनील ने बताया कि ‘हमारे घर में अधिकतर फ्रेश सब्जियां ही आती हैं. टमाटर के भाव इन दिनों बढ़े हुए हैं इसलिए हमने खान कम कर दिया है. लोगों लगता होगा कि सेलेब्स को क्या फर्क पड़ता होगा लेकिन ऐसा नहीं है. हम भी इन चीजों से गुजरते हैं.सुनील शेट्टी ने अपने खंडाला फार्महाउस में उगाए जाने वाले विभिन्न फलों और सब्जियों के बारे में भी बात करके हुए कहा कि जो फिल्म के प्रमोशन के दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जाते हैं

दूसरी तरफ ‘जवान’ में नजर आने वाले साउथ एक्टर विजय सेतुपति के फैंस ने तो एक खास काम किया है. आइए, बताते हैं…फिल्म ‘जवान’ के एक्टर विजय सेतुपति के फैंस ने अपने अनोखे काम से आम लोगों का दिल जीत लिया. विजय के एक फैन ग्रुप ने टमाटर के भावों से परेशान हो रहे लोगों को फ्री में टमाटर बांटे. ग्रुप के अनुसार, टमाटर हर घर की रसोई का अहम हिस्सा है, ऐसे में लोगों की परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए टमाटर बांटे गए हैं.

Back to top button