Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फॅमिली मेन शाहिद कपूर भी कभी हुए थे शारीरिक शोषण का शिकार

मुंबई – अक्सर बॉलीवुड के चॉक्लेट हीरो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक-दूसरे के साथ रोमांस करते स्पॉट हो ही जाते है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के गॉर्जियस और रोमांटिक कपल में से एक है। शहीद अपनी फिल्मो के अलावा अपनी निजी जिंदगी में भी काफी मिस्टर परफेक्ट है। लेकिन क्या आप जानते है आज उन्होंने अपनी जिंदगी के ऐसे लम्हे के बारे में बताया है जिसके बारे में कोई नहीं जनता।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हालही में इंटरव्यू में एक्टर ने महिलाओं के साथ होती शारीरिक शोषण को लेकर कुछ ऐसी बाते कही जिसे सुनकर आपभी हैरान रह जायेंगे। शाहिद ने बताया कि जैसे वो फिल्मों में महिलाओं के प्रति हिंसक दिखते है, वो असल जिंदगी में बिल्कुल भी वैसे नहीं है। बॉलीवुड में उनके कैरेक्टर काफी रहस्यमयी होते है, बिल्कुल टैक्सी ड्राइवर या स्कारफेस जैसे। देवदास और पारो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म कबीर सिंह में उन्होंने प्रीति या कियारा पर हाथ उठाया था, जबकि प्रीति उस फिल्म का सबसे मजबूत किरदार था। शारीरिक शोषण पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैंने बचपन में खुद शारीरिक शोषण होते हुए देखा है और उसे झेला भी है।

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

आगे इस बारे में बताते हुए शाहिद ने कहा मैं असल जिंदगी बिल्कुल अलग हूं, मैं कबीर सिंह जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं कभी भी किसी भी महिला पर हाथ उठाने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैं बिल्कुल एक फैमिली मैन हूं, क्योंकि मेरा पालन-पोषण मेरी मां ने किया है। भले ही सिनेमाई पर्दे पर मुझे अलग-अलग किरदार निभाने पड़ते हैं क्योंकि वो मेरा काम है। लोगों को मेरे किरदारों को नहीं, बल्कि मेरी एक्टिंग को जज करना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/Co7IX8TMbP5/?img_index=3 हाल ही में उनकी और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था अपने कैलेंडर में इस नामुमकिन लव स्टोरी की डेट मार्क कर लिए, जोकि 7 दिसंबर 2023 है। कृति सेनन- शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म जियो स्टूडियो दिनेश विजन संग मिलकर ला रहा है।

Back to top button