Close
मनोरंजन

OMG की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने छोड़ दिया था नॉन-वेज

मुंबई – ‘ओएमजी’ करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए थे, इसी कड़ी में उन्होंने नॉन वेज भी त्याग दिया था.अक्षय कुमार ने OMG से जुड़ा एक अहम किस्सा है. एक्टर ने बताया था कि यह फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने नॉन वेज खाना बंद कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की मां ने उन्हें नॉन वेज खाने से बिल्कुल मना कर दिया था. अक्षय ने कहा था कि उनकी मां भगवान कृष्ण को बहुत मानती थीं. उन्हें लगता है कि अक्षय को भगवान श्रीकृष्ण के सिखाए रास्ते पर चलना चाहिए, जिसमें शाकाहरी बने रहने चाहिए.

एक्टर की मां को जब पता चला कि उनका बेटा कृष्ण की भूमिका में नजर आएगा तो उन्होंने बेटे से सिर्फ शाकाहारी भोजन करने की गुजारिश की.अक्षय कुमार ने भी मां की यह बात तुरंत खुशी-खुशी मान ली.बात करें ‘ओएमजी 2’ की तो इसमें अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपठी, परेश रावल और यामी गौतम भी नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन ‘गदर 2’ भी रिलीज होने जा रही है.

उनकी मां अक्सर उनके बॉलीवुड मामलों से दूर रही हैं, लेकिन जब अक्षय ने उन्हें इस फिल्म और अपने कैरेक्टर के बारे में बताया तो उन्होंने अक्षय से कहा कि अब आपको सिर्फ शाकाहारी बनकर ही रहना चाहिए. अक्षय अपनी मां की कोई बात नहीं टालते हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक एक्टर ने नॉनवेज को हाथ नहीं लगाया था.

Back to top button