मुंबई – टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार चर्चा में आ गई है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं इसी दौरान वो अपने नये बॉयफ्रेंड लकी सिंह के बारे में भी बात करते नजर आई थीं. राखी ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि वो लकी सिंह के बारे में ज्यादा बात न करें. वो अभी फिलहाल नया पति नहीं बल्कि अपने बच्चे का बाप ढूंढ़ रही हैं.
टमाटर के बढ़े दामों के चलते राखी सावंत ने एक टमाटर का पौधा खरीदा है. टमाटर (Rakhi Swant on Tomato) की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण वह अपने खुद के टमाटर लगाना और उगाना चाहती हैं और उन्हें खाना चाहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो, विवादों की रानी राखी सावंत ने मीडिया से कहा कि वो फिर से स्वयंवर रचाना चाहती हैं. एक्ट्रेस की ये ख्वाहिश सुनकर सबके होश उड़ गए. राखी ने कहा, “दोस्तों, मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि लकी के बारे में बात न करें, वह एक बहुत ही खतरनाक इंसान है.” अच्छा लड़का है और वह मीडिया में नहीं आना चाहता. वह अपनी जिंदगी को निजी रखना चाहता है इसलिए मैं लकी के बारे में बात नहीं करना चाहती.”
विवादों की रानी राखी सावंत ने मीडिया से कहा कि वो फिर से स्वयंवर रचाना चाहती हैं. एक्ट्रेस की ये ख्वाहिश सुनकर सबके होश उड़ गए. राखी सावंत ने पपराजी से कहा कि मेरे बच्च के लिए स्वयंवर पार्ट -2 कर लीजिए.”आप सभी को मेरा स्वयंवर भाग 2 लॉन्च करना चाहिए. राखी सावंत के बच्चे का पिता कौन बनना चाहता है? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं एक ऐसे साथी की तलाश कर रही हूं जो मेरे बच्चे का पिता बनना चाहता है. तो ऐसा कुछ कॉम्पटिशन होना चाहिए.” उन्होंने इस बार का जिक्र करते हुए बताया कि इस बार उन्हें सिर्फ अपने ही नहीं अपने होने वाले बच्चे के पिता की भी तलाश है. जो उन दोनों को जीवन भर खुश रख सकें.