Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी हुई मिसकैरेज का शिकार

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस की वज़ह से चर्चा में रहती है. बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetti) सरोगेसी से पहले दो बार मिसकैरेज का शिकार भी हो चुकी हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी को अपने बेटे वियान के जन्म के बाद दूसरे बच्चे के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था. इतना ही नहीं, दूसरी बार मां बनने के लिए उन्हें सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा था.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी साल 2020 में सरोगेसी के ज़रिए बेटी की मां बनी थीं, तब बहुत से लोगों ने उनसे यह सवाल किया था कि दूसरी बार मां बनने के लिए आखिर उन्होंने यह रास्ता क्यों अपनाया? इस बात का खुलासा करते हुए कहा ‘शिल्पा ने बताया, ”वियान के बाद मैं काफी लंबे समय तक दूसरा बच्चा चाहती थी। लेकिन मुझे ऑटो इम्यून नाम की बीमारी हो गई जिसे APLA कहते हैं और ये दिक्कत हमेशा आई जब भी मैं प्रेग्नेंट हुई। मुझे दो मिसकैरेज भी हुए।”उन्होंने खुद इस बात का ​खुलासा किया है। एक्‍ट्रेस ने बताया कि उन्‍होंंने बेटी के जन्‍म के लिए सरोगेसी को क्‍यों चुना। शिल्‍पा ने बताया, ”जब अपने बेटे के जन्‍म के लंबे समय बाद वह बच्‍चा चाहती थी, तो उन्‍हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा, ऐसा एपीएलए नामक ऑटो-इम्यून डिजीज (एंटीफॉस्फोलिपिड सिंड्रोम) के कारण हुआ। इसके कारण कपल ने सरोगेसी का विकल्प चुनने का फैसला किया।

“वियान के बाद, मैं लंबे समय से एक और बच्चा चाह रही थी। लेकिन मैं एपीएलए नामक एक ऑटो इम्यून बीमारी से ग्रस्‍त थी, जब भी मैं प्रेग्‍नेंट होती, तो यह बीमारी अपना खेल दिखा देती। इसके कारण मेरा कई बार मिसकैरेज हुआ। यह एक वास्तविक मुद्दा था। आगे उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहती थी कि वियान अकेला बड़ा हो, मैं भी दो में से एक हूं और मुझे इस बात की जानकारी है कि भाई-बहन का होना कितना जरूरी होता है। इसके लिए मैंने कई उपाय किए, लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आया। उस समय जब मैं एक बच्चे को गोद लेना चाहती थी, मैंने अपना नाम वगैरह सब कुछ दे दिया है। लेकिन उस समय ईसाई मिशनरी का कारा के साथ कोई झगड़ा हो गया था, जिस वजह से वह रास्ता भी बंद हो गया। मैंने 4 सालों तक इंतजार किया, हालांकि, जब मैं बहुत परेशान हो गई, इस वजह से हमने सरोगेसी का रास्‍ता चुनने का फैसला किया।” फरवरी 2020 में एक्‍ट्रेस दूसरी बार बेबी गर्ल समीशा की मां बनी और उन्होंने यह न्‍यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्‍यम से अपने फैंस के साथ शेयर की।

Back to top button