x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sangeeta Bijlani Birthday: 20 साल में बनीं मिस इंडिया ,इस एक्टर संग शादी के तो छप गए थे कार्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – : त्रिदेव फिल्म का गाना गली गली में फिरता है तो आपने सुना ही होगा। इस गाने में जो ग्लैमरस एक्ट्रेस नजर आईं, उनका नाम है संगीता बिजलानी।बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की ‘जान’ का जिक्र हो और संगीता बिजलानी का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. उनका नाम 90 के दशक की हसीनाओं में भी शुमार किया जाता है. दरअसल, 9 जुलाई 1960 के दिन मुंबई में रहने वाले सिंधी परिवार में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको संगीता की जिंदगी के बारे में बताते है।

View this post on Instagram

A post shared by QNT INDIA 🇮🇳 (@qnt.india)

संगीता आज 63 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने खूबसूरती की मिसाल कायम करते हुए इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। त्रिदेव (1989), गुनाहों का देवता (1990), विष्णु देवा (1991), युगांधर (1993) जैसी करीब दर्जनों फिल्मों में नजर आईं संगीता ने महज 15 साल की उम्र में ग्लैमरस इंडस्ट्री में कदम रखा था। मॉडलिंग से शुरू हुआ उनका करियर मिस इंडिया जीतने और फिल्मों में आने से सफल रहा। लेकिन क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।

अजहरुद्दीन से पहले संगीता बिजलानी, सलमान खान से शादी करने वाली थीं। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हुईं और तारीख भी निकाली गई। शादी के कार्ड छपने भी शुरू हो गए, लेकिन एक महीने पहले ही ये शादी टूट गई। वजह थी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस और उसकी सलमान से नजदीकियां। फिर क्या था जासूसी हुई और शादी पर विराम लग गया।संगीता बिजलानी वो इकलौती महिला हैं, जिससे सलमान खुद शादी करना चाहते थे।संगीता बिजलानी को बचपन से ही गाने-बजाने का शौक था. इसके चलते पढ़ाई-लिखाई के बाद संगीता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. जब उन्होंने उम्र के 20वें पड़ाव में कदम रखा तो मिस इंडिया यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर लिया था. इसके बाद संगीता ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. वहीं, फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद तो संगीता ने शोहरत की बुलंदियां हासिल कर लीं.

संगीता बिजलानी को बचपन से ही गाने-बजाने का शौक था. इसके चलते पढ़ाई-लिखाई के बाद संगीता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. जब उन्होंने उम्र के 20वें पड़ाव में कदम रखा तो मिस इंडिया यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर लिया था. इसके बाद संगीता ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. वहीं, फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद तो संगीता ने शोहरत की बुलंदियां हासिल कर लीं. 1980 में संगीता ने मिस इंडिया में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। उन्होंने सियोल, साउथ कोरिया में हुए मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट किया था।

Back to top button