x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदिपुरुष के डायलॉग्स के लिए माफी मांगने पर ट्रोल हुए मनोज मुंतशिर,यूजर्स सुना रहे खूब खरी-खोटी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांग ली है। प्रभास अभिनीत और पौराणिक महाकाव्य पर आधारित ‘आदि पुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म के संवाद को लेकर इसकी काफी आलोचना हुई थी। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के बुरी तरह पिट जाने के मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर राम भक्तों से ‘बिना शर्त’ माफी मांगी है।फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांग ली है। प्रभास अभिनीत और पौराणिक महाकाव्य पर आधारित ‘आदि पुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म के संवाद को लेकर इसकी काफी आलोचना हुई थी।

हालांकि शुक्ला समेत फिल्म की टीम ने घोषणा की था कि उन्होंने ‘कुछ संवाद बदलने’ का फैसला किया है। शनिवार को संवाद लेखक शुक्ला ने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि ‘आदिपुरुष’ ने लोगों की भावनाएं आहत की हैं। उन्होंने ट्वीट किया- ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि ‘आदिपुरुष’ से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं।” मनोज मुंतशिर का माफीनाम जनता को रास नहीं आया है और लेखक एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। मनोज मुंतशिर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचाएं हो रही है।

अजय प्रताप सिंह (@IAbhay_Pratap) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ”आपने माफी तब मांगी जब सारी अकड़ ढीली गई। जब पूरा देश आदिपुरुष पर आक्रोशित था तब आप बेशर्मी से आभार मेरे देश लिखकर कलेक्शन दिखा रहे थे। उसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स व अपने अपराधों का बेशर्मी से बचाव कर रहे थे। आपको लगता था कि हिंदू समाज मूर्ख है। आपको महर्षि वाल्मीकि या तुलसी बाबा मानकर आपकी हर बात मान लेगा। लेकिन जब थिएटर से फिल्म उतर चुकी है, लागत भी नहीं निकाल पाई है तब आप माफी मांग रहे हैं। वैसे ये माफी आदिपुरुष में हुए अपराधों के लिए है या आपके आगे के प्रॉजेक्ट फ्लॉप न हो जाएं,, उससे बचने के लिए है?”

Back to top button