मुंबई – साउथ और हिंदी सिनेमा में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकीं हुमा कुरैशी अपनी मन की बात खुलकर कह देती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब हुमा कुरैशी से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव होता है? तो इस पर एक्ट्रेस ने बहुत ही दो टूक जवाब दिया. जवाब में हुमा ने कहा कि उनके साथ कभी दोहरा व्यवहार नहीं हुआ है।
दरअसल, हुमा कुरैशी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कई मसलों पर बातचीत की। जहां उन्होंने कई मामलों पर बात की और अपनी राय थी. इस दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में धर्म को लेकर भेदभाव होता है? इस पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने कहा, ‘आज जब ऐसी बातें होती हैं तो सोचती हूं कि लोग इस तरह की बातें क्यों करते हैं?’ हुमा के सामने उस वाकये का जिक्र किया गया जब पीएम मोदी अमेरिका विजिट पर गए थे और उनसे अमेरिकी मीडिया ने भारत में मुस्लमानों के अधिकारों के बारे में पूछा गया था। तब PM मोदी ने जवाब दिया था कि भारत में जाति, पंथ और धर्म किसी भी तरह की भेदभाव के लिए जगह नहीं है। भारत एक लोकतंत्र देश हैं और जब आप इसे लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
इस वाकये पर रिएक्शन देते हुए हुमा कहती हैं, ‘मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं, मैं अलग हूं। मेरे पिता पिछले 50 सालों से ‘सलीम’ नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। निजी तौर पर मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों को हो सकता है। उनके परिवार को कभी ऐसा कुछ फील नहीं हुआ।एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगाता है कि इस तरह के सवाल हर बार पूछे जाने चाहिए और हर सरकार को ऐसे सवालों के जवाब भी देने चाहिए. हुमा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि ‘हुमा ने गेम खेल दिया’.हुमा कुरैशी ने 2012 की गैंग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था। हुमा एक ऐसी फैमिली से हैं, जिनका दूर-दूर तक फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुकात नहीं था। जैसा कि हुमा ने पहले बताया कि उनके पिता का फूड का बिजनेस था। उनकी सलीम रेस्टोरेंट नाम से दिल्ली में कई फ्रेंचाइजी चलती हैं।