राम जन्मभूमि केस पर बनने जा रही है फिल्म,ये एक्टर आएंगे नजर

मुंबई – इस फिल्म से जुड़े डीटेल सामने नहीं आए हैं, लेकिन सनी देओल और संजय दत्त, दोनों का ही बॉलीवुड करियर जबर्दस्त रहा है. 1980 के दशक में बेताब से करियर शुरू करने के बाद अर्जुन, घायल, घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्में करके सनी देओल 1990 और 2000 के दशक में बड़े स्टार बन गए. यही स्थिति संजय दत्त की भी है. उनके खाते में दर्जनों हिट फिल्में हैं. इन दोनों सितारों ने योद्धा, क्रोध और क्षत्रिय जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. अब दोनों के उन फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं.
मुंबई के फिल्म सिटी में ही अयोध्या मंदिर का सेट तैयार किया जाएगा और कोर्ट रूम ड्रामा के लिए कोर्ट रूम बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि, अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन, फिल्म में सनी देओल और संजय दत्त की एंट्री से इनके फैन जरूर खुश हो गए होंगे.
सनी देओल ने इससे पहले भी वकील की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ फिल्म में भी वकील की भूमिका निभाई थी. जिसे खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में वकील बनकर बोला उनका ‘तारीख पर तारीख…’ वाला डायलॉग आज भी खूब पसंद किया जाता है. अक्सर लोग ये डायलॉग बोलते नजर आ जाते हैं.