x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

72 Hoorain Review: मजबूत दिल हो तभी देखें ’72 हूरें,भयानक चेहरे से पर्दा उठाती है 72 हूरें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सिनेमाघरों में आज फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दि है आइए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म और क्यों हो रहा है इतना बवाल.अशोक पंडित की विवादित फिल्म 72 हूरें शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से बज बना हुआ है। वहीं अब रिलीज के बाद फिल्म और चर्चा बटोर रही है। लोग जानने को बेताब है कि आखिर फिल्म अच्छी है या फिर बॉलीवुड की तरफ से बस एक और प्रोपेगेंडा फिल्म है।

फिल्म टीजर रिलीज से ही कॉन्ट्रोवर्सी झेल रही है। यहां तक कि 72 हूरें के मेकर्स को कानूनी पचड़ों में भी फंसना पड़ गया।इस फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने धर्म की आड़ में चल रहे आतंकवाद के घिनौना चेहरे से पर्दा उठाने का काम किया है. मेकर्स की मानें तो इस फिल्म का मकसद किसी धर्म विशेष को टारगेट करना नहीं बल्कि लोगों को ये समझाने की कोशिश है कि कैसे कुछ चुनिंदा लोग आम लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और उन्हें जिहाद के नाम पर कातिल बना देते हैं. इस कत्लेआम मचाने के लिए लोगों को ’72 हूरों'( 72 Hoorain) लालच दिया जाता है. उन्हें जन्नत नसीब होने का सपना दिखाया जाता है.

72 हूरें को रिव्यू करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, “फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, ब्लैक एंड व्हाइट थीम बहुत अच्छा काम करती है, ब्रेन वाशिंग दृश्य कमाल का हैं। पवन मल्होत्रा शानदार हैं, सेकेंड हाफ में में थोड़ी धीमी है फिल्म, क्लाइमेक्स और बेहतर हो सकता था, कुल मिलाकर देखने में अच्छी है। इसके साथ ही यूजर ने फिल्म को तीन स्टार दिए।” ऑडियंस ने ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मेकर्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टोरीज से जरूर समाज में बदलाव आएगा. फिल्म मेकर्स और उनकी इस कोशिश की तारीफ करते हुए ट्विटर पर कई लोगों ने इस फिल्म को देखने की अपील की

Back to top button