x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बड़ा हो गया है तारा और सकीना का बेटा जीते,अब Gadar 2 में निभा रहे अहम रोल!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘गदर 2’ (Gadar 2) को इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कहें तो गलत नहीं होगा। तारा सिंह और सकीना की आइकोनिक लव स्टोरी के पूरे 22 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए तो उत्साहित है ही, साथ ही उनके बेटे जीते को देखना भी दिलचस्प होगा जो सीक्वल में बड़े हो गए हैं और कहानी कथित तौर पर उनके इर्द-गिर्द ही घूमेगी।

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

गदर’ फिल्म में चरणजीत का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. उत्कर्ष की मायूमियत और चेहरे की मुस्कान ने फैंस का दिल तो काफी वक्त पहले ही फिल्म में जीत लिया था. लेकिन समय के साथ अब सकीना और तारा सिंह का जीते 28 साल का हो गया है. अब जीते बड़े हो गए हैं। उत्कर्ष शर्मा ने बतौर लीड एक्टर 2018 में आई फिल्म ‘जीनियस’ से डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म दर्शकों पर जादू चलाने में नाकामयाब रही। डेब्यू के बाद उन्होंने कैमरे के पीछे भी काम किया। उन्होंने ‘Purpose’ नाम की एक फिल्म का डायरेक्शन किया और ‘Still Life’ नामक एक फिल्म लिखी।

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म Gadar 2 इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. वहीं इस फिल्म से एक बार फिर से उत्कर्ष बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म में जीते को बड़ा दिखाया जाएगा और ये रोल एक बार फिर से उत्कर्ष शर्मा ही करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्कर्ष शर्मा इस रोल को निभाने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये ले रहे हैं. उत्कर्ष शर्मा फिल्ममेकिंग को लेकर बहुत जुनूनी हैं। यही कारण है कि उन्होंने अमेरिका की चैपमैन यूनिवर्सिटी से Bachelors of Fine Arts in Production and Direction की पढ़ाई की है। इसके अलावा, उन्होंने Lee Strasberg Theatre and Film Institute से मेथड नॉन-एक्टिंग में ट्रेनिंग भी ली है।

Back to top button