
बेंगलुरु – सुपर स्टार एक्टर महेश बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे टॉप एक्टर्स में से एक है। महेश बाबू के सोशल मीडिया पर काफी फेन्स फोल्लोविंग है। सुपरस्टार महेश बाबू की पैन-इंडिया फिल्म ‘SSMB29’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। लेकिन इस बार उनकी बेटी फ़िलहाल अपने पिता के जैसे ही सुर्खियों में छायी हुयी है।
महेशबाबू की 11 साल की बेटी सितारा एक ऐसा कारनामा कर दिखाई है जो उन्होंने इतने बड़े स्टार होकर भी अपने 24 साल के लंबे करियर में नहीं किया है। सितारा एक मॉडल होने के साथ ही एक ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा भी बन गई है। सितारा पहली स्टार किड है जिन्हें इतनी काम उम्र में ये मुकाम हासिल हुआ है। सितारा की फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है। महेश बाबू की बेटी ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू किया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कामयाबी से महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर फूले नहीं समां रहे है। उन्होंने पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अपनी इस उपलब्धि की जानकारी सितारा ने कुछ फटोज और पोस्ट शेयर करके दी है। सितारा ने कैप्शन में लिखा टाइम्स स्क्वायर…. हे भगवान, चिल्लाई और रोई, मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकती।पीएमजे ज्वैलरी आपके बिना ये नहीं कर सकती थी। सितारा ज्वेलरी ब्रांड पीएमजी कि ब्रांड एम्बेस्डर है। उन्होंने फ्रोजन 2 के तेलुगु वर्जन में बेबी एलसा की आवाज दी है, और अपने पापा के साथ डांस वीडियो में भी नजर आ चुकी है।
नम्रता ने अपनी एक्ससाइटमेंट शेयर करते हुए लिखा देखिए टाइम्स स्क्वायर पर किसने डेब्यू किया है। शब्द नहीं बता सकते है कि मैं कितनी खुश हूं। सितारा तुम्हारे सपने पूरे होता देखना बहुत ही शानदार फीलिंग है। शाइन करते रहिए मेरी सुपरस्टार।