पवन कल्याण ने लिआ तीसरी पत्नी से तलाक,इंस्टाग्राम पर पवन कल्याण ने किया डेब्यू
मुंबई – फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पर्सनल लाइफ में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा (Anna Lezhneva) से तलाक लेने वाले हैं. खबरों के अनुसार वो इस वक्त उनकी पत्नी एक्टर से अलग बच्चों के साथ विदेश में रह रही हैं।
साउथ के फेमस स्टार और राजनेता पवन कल्याण गत 4 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और कुछ ही घंटों के अंदर उनके लाखों फॉलोअर्स भी बन गए। खबर है कि पवन कल्याण को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किए हुए 12 घंटे भी नहीं बीते हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.7 मिलियन के पार पहुंच गई है।
साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं. उनकी तीसरी शादी साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा के साथ हुई थी. लेकिन अब एक्टर की इस शादी में भी खटास आ गई है। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना इन दिनों बच्चों के साथ एक्टर से अलग सिंगापुर या दुबई में रह रही हैं. हालांकि अभी इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है।
4 जुलाई को भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू की 126वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। उसी मौके पर पवन कल्याण ने इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है। पवन कल्याण को इंस्टाग्राम पर देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए हैं। आपको बता दें कि अब तक इंस्टाग्राम पर पवन कल्याण के कई फैन पेज चल रहे थे। लोगों को वहीं से एक्टर के बारे में हर जानकारी मिलती थी। लेकिन अब पवन कल्याण ऑफिशियली इंस्टाग्राम का हिस्सा बन गए हैं।