खतरों के खिलाड़ी 13 फाइनलिस्ट के नाम हुए लीक
मुंबई – कुछ ही दिनों में टीवी पर दस्तक देने वाला है। जैसे- जैसे शो के प्रीमियर की डेट नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। अब शो के टॉप तीन फाइनलिस्ट को लेकर जानकारी आई है।
कुछ दिनों पहले यह खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट-टू-फिनाले जीत लिया है और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं।वहीं अब कहा जा रहा है कि अरिजीत तनेजा और डीनो जेम्स गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की फाइनल रेस में शामिल हो गए हैं।
खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि ऐश्वर्या शर्मा टिकट टू फिनाले जीतकर सीधा फाइनलिस्ट बन गई हैं। वहीं, अब बाकी दो कंटेस्टेंट के नाम भी लीक हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा के साथ डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ये तीनों खतरों के खिलाड़ी 13 का विजेता बनने के लिए मुकाबला करेंगे। हालांकि, अभी शो के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है। ये रियलिटी शो जुलाई के मिड तक टेलीकास्ट होने की उम्मीद है। शो की शूटिंग मई में शुरू हुई थी और दो महीने के भीतर मेकर्स ने इसे पूरा कर लिया। इसका प्रीमियर कलर्स टीवी पर होगा।