Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ में नाना पाटेकर की हुयी धांसू एंट्री

मुंबई – साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की यादों को ताजा करने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर फिल्म का अगला पार्ट गदर 2 रिलीज होने को तैयार है। एक बार फिर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ के नारों से थिएटर गूंजने लगेगा। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तब इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। कभी फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो सामने आ जाता है, तो कभी फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती है। ‘गदर 2’ में अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर की एंट्री हो गई है। अब फिल्म के रिलीज के कुछ महीने पहले ‘गदर 2’ में एक नए स्टार की एंट्री हुई है। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर सनी देओल और अमीषा पटेल ‘गदर 2’ हिस्सा बनने वाले है।

एक्टर नाना पाटेकर एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ में आवाज देने वाले है। इस फिल्म में नाना पाटेकर के वाइस ओवर की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दिए। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में ओमपुरी ने अपनी आवाज दी थी। फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज किया जा चुका है। ‘गदर 2’ का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज किया गया। ये गाना गदर का ही गना है जिसे रीक्रिएट किया गया है। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आने वाले है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ में नजर आई थी। फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘गदर 2’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। अनिल शर्मा ने ही फिल्म ‘गदर’ को डायरेक्ट किया है।

Back to top button