Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने सीरियल ‘बरसातें’ से किया कमबैक

मुंबई – एकता कपूर के नए शो ‘बरसातें’ के साथ मशहूर एक्टर कुशाल टंडन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी दोनों ही टीवी पर कमबैक किया। कुशाल टंडन से स्मॉल स्क्रीन पर अब तक जितना भी काम किया है, उसके लिए उन्हें हमेशा सराहना ही मिली है। फैंस उनकी एक्टिंग को पसंद करते है।

View this post on Instagram

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)

एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से फेन्स के दिलो में जगह बनाने वाले कुशाल टंडन छोटे पर्दे के बहुत बड़े कलाकार है। कुशाल पिछले पांच साल से किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं रहे है। एक लंबे अंतराल के बाद यह टैलेंटेड अभिनेता स्मॉल स्कीन पर वापसी के लिए तैयार है। एक इंटरव्यू में पांच साल बाद छोटे पर्दे पर कमबैक करने का कारण बताते हुए कुशाल टंडन ने कहा वह कम लेकिन क्वॉलिटी वर्क में यकीन रखते है। बेहद के बाद उन्होंन कुछ वेब सीरीज और जी 5 की एक मूवी की। इसके बाद अपने रेस्टोरेंट बिजनेस को देखने लगे।

एक लव स्टोरी से वापसी करने का कारण यही है कि ‘बेहद’ के बाद उन्हें ऐसी कोई लव स्टोरी वाली स्क्रिप्ट नहीं मिली, जो उन्हें अच्छी लगे। वह सिर्फ सास बहू ड्रामा के लिए कोई भी सीरियल नहीं करना चाहते। ‘बरसातें’ में कुशाल, रेयांश के रोल में दिखेंगे। वब बिजनेस टाइकून है, और लेडीज में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है। उसके आसपास एक दीवार है, जिसके भीतर कोई नहीं आ सकता। बड़े-बड़े लोगों से उसका कॉन्टैक्ट है। अराधना (शिवांगी जोशी) उसके ऑफिस में काम करने के लिए आती है। दोनों के बीच तकरार होती है, जो बाद में प्यार में बदल जाती है।

‘बरसातें’ शो 10 जुलाई से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हो रहा है। शो रोज रात 8 बजे प्रसारित होगा। कुशाल के अपोजिट ‘नायरा’ बनकर सबका दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इस बार नये लुक में नजर आयेगी। शिवांगी और कुशाल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है। एक्ट्रसे को ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान मिली थी।

Back to top button