मुंबई – पूजा भट्ट बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं, जिन्हें नई पीढ़ी आलिया भट्ट की सौतेली बहन के रूप में पहचानती है. वे अब कंटेस्टेंट के तौर पर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आ रही हैं.आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा रियलिटी शो में किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने मां ना बन पाने की वजह शो में शेयर की है.
मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली पत्नी से बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उन्होंने फिल्मों से खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस का करियर तो संतोषजनक रहा, पर निजी जिंदगी अधूरी सी रही. दरअसल, पूजा भट्ट की सौतेली बहन आलिया भट्ट 30 साल की उम्र में मां बनने का सुख प्राप्त कर चुकी हैं, जबकि पूजा भट्ट 51 साल की होने के बावजूद संतान सुख से महरूम हैं. एक्ट्रेस को दुख है कि वे मां नहीं बन पाईं.अपने इस दर्द को खुद पूजा भट्ट भी छुपा नहीं सकी हैं इस शादी पर भी पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में अपना दिल खोलकर रख दिया. अपने पति के लिए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे इंसान थे. बेबिका धुर्वे को अपने दिल का दर्द बताते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक था फिर भी कुछ कमी सी महसूस होती थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर तय किया कि कुछ तो है जो सही नहीं है.
हसबैंड की डिटेल जानने के बाद एस्ट्रोलॉजर बेबिका धुर्वे ने कहा कि पूजा भट्ट के पति मकर राशि के थे, जो अच्छे पिता साबित होते हैं. इस बात के जवाब में पूजा भट्ट का दर्द छलक पड़ा. पूजा भट्ट ने बताया कि वो खुद इस बात के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि वो बच्चा चाहती थीं लेकिन बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं. पूजा भट्ट ने कहा कि वो इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहतीं.51 साल की पूजा भट्ट साल 2014 में मनीष मखीजा से अलग हो गई थीं. उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर 17 साल की उम्र में 1989 की फिल्म ‘डैडी’ से डेब्यू किया था. उन्होंने फिर ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जुनून’, ‘सड़क’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 2004 में डायरेक्टर के तौर पर फिल्म ‘पाप’ से शुरुआत की.