मुंबई – बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जुलाई यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कार्तिक आर्यन की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आ रही है और कार्तिक आर्यन उनके सामने खड़े हो जाते है ताकि कुछ कैमरे में ना कैद हो। कियारा आडवाणी की ड्रेस जैसे ही हो जाती है तो कार्तिक आर्यन उनके सामने से हट जाते है और इसके बाद वह जमकर पोज देती है। इस तरह से कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे है।
कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम) गुजराती परिवार से संबंध रखते है। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्यप्रेम की मुलाकात कियारा आडवाणी (कथा) से होती है। इसके बाद सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी शुरू होती है।सत्यप्रेम की कथा’ एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।