‘ब्लाइंड’ का टीजर आउट,सीरियल किलर की तलाश में हैं सोनम कपूर

मुंबई – सोनम कपूर जल्द फिल्म ‘ब्लाइंड’ से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाली हैं. यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया। टीजर में सोनम नेत्रहीन लड़की के रोल में हैं, जो कैब लेती हैं, जिसे पूरब कोहली चला रहे होते हैं।
फिल्म ‘ब्लाइंड’ के टीजर की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जो यूके में महिलाओं को किडनैप कर रहा है। टीजर एक फोन कॉल से खत्म होता है, जिसमें किडनैपर उनको उन्हें फॉलो न करने की चेतावनी देता है। इस पर सोनम कहती हैं- मैं यह सब खत्म कर दूंगी।
ब्लाइंड को कोरोना महामारी के दौरान ग्लासगो में शूट किया गया था. इस फिल्म में विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के क्रू ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि फिल्म में सोनम नेत्रहीन पुलिस के रोल में दिखाई देंगी।