Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अंकिता लोखंडे रोमांटिक वीडियो शेयर करने पर हुईं ट्रोल

मुंबई – पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय की मोहताज बनकर नहीं रह गई हैं। आज भी घर-घर में लोग उन्हें अर्चना के नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस ने 2021 में बिजनसमैन विक्की जैन से शादी की थी। शुक्रवार रात एक फंक्शन में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का जंप ड्रेस पहना हुआ था। इसके साथ एक बड़ा बो जुड़ा हुआ था। हालांकि कुछ लोगों को उनका आउटफिट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया।

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लवी डवी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं। कभी अपनी सिंगल तस्वीरें, तो कभी पति विक्की जैन के साथ वह हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। रीसेंट्ली, उन्होंने विक्की जैन के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस वीडियो पर पॉजिटिव कमेंट्स से ज्यादा निगेटिव कमेंट्स पोस्ट किए गए हैं।

अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया है। दरअसल, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह विक्की जैन के साथ कुछ इस तरह का रोमांस कर रही हैं.उसके बैकग्राउंड में फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का गाना ‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’ बज रहा है। इस पूरे वीडियो में अंकिता ने विक्की के साथ कुछ डांस किया है, जो कि कई लोगों को देखने में अच्छा नहीं लग रहा। कुछ यूजर्स ने अंकिता और विक्की की तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें इस तरह के वीडियो बनाने पर ट्रोल कर दिया।

अंकिता लोखंडे ने 2019 में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने झलकारी बाई का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली। अंकित ने इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं है इसलिए उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

Back to top button