x
मनोरंजन

मशहूर लावणी डांसर सड़कों पर कर रहीं गुजारा,बुरी तरह है बेहाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – लावणी साम्राज्ञी कही जाने वाली शांताबाई लोंढे उर्फ शांताबाई कोपरगावकर एक समय पर खूब मशहूर हुईं. उनके कारण ही उत्तरी महाराष्ट्र भी काफी चर्चा में रहा करता था. कहते हैं कि लालबाग पारल के हनुमान रंगमंच को उनके बेहतरीन नृत्य के कारण खूब लोकप्रियता हासिल हुई. शांताबाई की जबरदस्त अदाकारी और खूबसूरती ने आज से करीब 40 साल पहले हजारों लोगों को दीवाना बना रखा था, आज वही शांताबाई दर-दर को ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अफसर आशीष येरेकर भी मौजूद थे. सरकार की ओर से जिला कलेक्टर ने कहा कि शांताबाई का पूरा सम्मान बरकरार रखते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व विधायक स्नेहलता कोल्हे ने शांताबाई के लिए स्थायी व्यवस्था होने तक शिरडी के द्वारकामाई वृद्धाश्रम में उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उनका पुनर्वास किया जाएगा.

शांताबाई के तमाशे भी मशहूर होने लगे. इस दौरान एक दिन वो भी जब अशिक्षित शांताबाई को अत्तार भाई ने ही धोखा दे दिया. उसने उनकी सारी प्रतियोगिताएं को बेच दिया, जिसने शांताबाई को बर्बाद कर दिया. इस घटना का उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और मानसिक समस्या से जूझ रही शांताबाई ने सड़कों पर भीख मांगना शुरू कर दिया.

Back to top button