मुंबई – कंगना रनौतअक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस खासतौर पर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती है। कंगना अब एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर भी बन गई है। इन दिनों कंगना की पहली प्रोडक्शन प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स की फिल्म टिकू वेड्स शेरू की काफी चर्चा हो रही है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मेन रोल में दिखाई दे रही है। यह फिल्म रोमांस, ड्रामा, लाफ्टर का फुल डोज है। कंगना की यह पहली उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म है।
इस बीच एक्ट्रेस की एक और फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है जिसका टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर को कंगना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा एक रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। #इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।
कंगना के इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा बेसब्री से इंतजार है मैडम। दूसरे यूजर ने लिखा आप क्या खाती हैं कंगना मैम….क्या कॉन्सेप्ट लेकर आए हो इस बार….अभी तक सिर्फ किताबों में पढ़ा था अब फिल्म देखने को मिलेगी। इस समय एक्ट्रेस अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रही है। जल्द ही उन्हें ‘तेजस’ टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है। इसके बाद कंगना ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली है।