Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ हुयी 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी

बेंगलुरु – ‘पुष्पा द राइज’ जैसी कई हिट फिल्में में काम करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज सुपरस्टार बन चुकी है। रश्मिका अपने काम की वजह से मीडिया में छायी रहती है। लेकिन इस बार रश्मिका किसी और वजह से सुर्खियों में है। मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हाल ही में धोखाधड़ी की शिकार हुई है।

View this post on Instagram

A post shared by Movies Bollywood/South (@moviesvillage)

रश्मिका के साथ काम करने वाली उनकी मैनेजर काफी सालों से जुड़ी थीं। मिली जानकारी के मुताबिक ये मैनेजर धीरे- धीरे पूरी प्लानिंग के साथ एक्ट्रेस को चूना लगाने का काम कर रही थीं। जब 80 लाख रुपए गायब होने की बात सामने आई तब जाकर एक्ट्रेस को अपने साथ हुए क्राइम का एहसास हुआ। इस घटना ने एक्ट्रेस को झकझोर कर रख दिया है और वो यकीन ही नहीं कर पा रही हैं। रश्मिका ने गुस्से में इस मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

ठगी की बात सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया है। अब इस मामले में खुद एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर ने बयान दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि दोनों के अलग होने का फैसला सौहार्दपूर्ण है। एक आधिकारिक बयान में, रश्मिका और उनकी मैनेजेर ने इस बात पर जोर दिया कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है और उनके जाने से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया।

रश्मिका फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है और वो साउथ के बाद अब बॉलीवुड पर भी राज करने की तैयारी कर रही है। फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका अहम भूमिका में है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button