Close
मनोरंजन

सलमान खान ने कैटरीना को कहा बीवी,पहली बार सामने आया वीडियो

मुंबई – एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज विक्की कौशल से शादी कर के सेटल्ड लाइफ जी रही हैं पर एक वक्त था जब उनके और सलमान खान (Salman Khan) के रिलेशनशिप के चर्चे बड़े आम हुआ करते थे. सलमान और कैटीरना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये चर्चाएं इंडस्ट्री के गलियारों में काफी सालों तक चलीं।

कई लोगों ने क्लिप पर प्रतिक्रिया दी, जबकि एक ने लिखा, “अक्षय (Akshay Kumar) भी कभी रणवीर सिंह था (अक्षय कुमार एक समय में रणवीर सिंह थे).” एक दूसरे ने लिखा, “इसलिए गर्लफ्रेंड को बीवी नहीं बोलने का.” जबकि तीसरे ने लिखा, “बेचारी कैटरीना (Katrina kaif) ने हीरा खो दिया.” चौथे ने कहा, “जिस दिन ट्रस्ट का मामला शुरू हुआ.” पांचवें ने कहा, “दोनो कितने क्यूट कपल लगते हैं.” छठे ने कहा, “वो दिन था, जिसके बाद सलमान ने कैटरीना को अक्षय के साथ काम ही नहीं करने दिया.” सातवें ने कहा, “ये टाइम की कैटरीना इंडिया की क्रश थी.”

ये वीडियो ’10 का दम’ शो के दौरान का है जिसे सलमान होस्ट किया करते थे. वीडियो में अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि सलमान खान, कैटरीना को गले लगाते हैं तभी अक्षय कहते हैं मैं नहीं खेल सकता आप दोनों के साथ आप दोनों मिले हुए हो, आप दोनों एक ही घर के हो. इस पर सलमान..अक्षय से कहते हैं, ‘क्या आप अपनी बीवी को हर चीज़ बताते हैं?’ इस सवाल पर अक्षय फनी रिएक्शन देते हैं. तभी सलमान कैटरीना की तरफ इशारा कर के कहते हैं ‘मैं भी इन्हें सब नहीं बताता’

Back to top button