Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

श्रीजिता डे माइकल के साथ शादी के बंधन में बंधेगी , जर्मन-बंगाली रीति-रिवाजों में लेंगी 7 फेरे

मुंबई – पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) अपनी जिंदगी के नए पड़ाव को शुरू करने वाली हैं। बस कुछ ही दिनों में वह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप से शादी कर लेंगी। श्रीजिता की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि वह दो तरह की शादी करेंगी। एक वेस्टर्न और दूसरी इंडियन। माइकल की दुल्हनिया बनने के लिए उत्साहित श्रीजिता मुंबई से जर्मनी के लिए रवाना हो चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल ब्लोम-पेप है. वह जर्मनी के रहने वाले हैं. जब श्रीजिता बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आई थीं. उसके बाद उनके बॉयफ्रेंड भी फैमिली स्पेशल वीक में शो का हिस्सा बनकर आए थे.श्रीजिता डे और माइकल की जोड़ी को ‘बिग बॉस 16’ के सभी घरवालों और ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. अर्चना गौतम तो माइकल पर पूरी तरह से फिदा हो गई थीं. माइकल बेहद हैंडसम और स्मार्ट लगते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

श्रीजिता डे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स शेयर किए हैं। एक फोटो में वह माइकल और अपने पेरेंट्स के साथ एयरपोर्ट पर पोज देती नजर आ रही हैं। यह फोटो श्रीजिता के इंडिया से जर्मनी जाने के पहले की है।श्रीजिता, माइकल के साथ अपनी शादी को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग प्लान पर ढेर सारी बात की। उन्होंने बताया, ”मैं क्रिश्चियन शादी के लिए सफेद कलर का गाउन पहनूंगी। मैं शादी से थोड़ा पहले खुद को सजाना चाहती हूं। मैंने अपने बाल काफी समय से कलर नहीं कराए हैं, तो मैं नया हेयर कलर कराने वाली हूं। यह एक वेस्टर्न शादी होगी, और गाउन क्या होगा वह फाइनलाइज हो चुका है।”

Back to top button