Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video: रामचरण और उपासना के घर हुआ बेबी गर्ल का जन्म

बेंगलुरु – अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर फ़िलहाल ख़ुशी का मौका है। उपासना और राम चरण ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने हैदराबाद के अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस वक्त दोनों अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे पलों को एन्जॉय कर रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@ram_konidela)

साउथ स्टार और उनकी पत्नी के बेबी के स्वागत की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की, जिसे राम चरण के एक फैन क्लब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिस में लिखा मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म 20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में हुआ है। बेबी और मां दोनों बिल्कुल सुरक्षित है।

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@ram_konidela)

इससे पहले राम चरण और उपासना का एक वीडियो और इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उपासना और राम चरण दोनों अस्पताल में मौजूद है। इस वीडियो को भी रामचरण के फैन क्लब ने ही शेयर किया है। जिसमें दोनों के चेहरों की खुशी देख के ये साफ जाहिर है कि वह अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए कितने एक्साइटेड है। इससे पहले चिरंजीवी के पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी।

साउथ के सुपर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला को अपनी शादी सुधा जिंदगी के 11 साल हो चुके है। राम चरण और उपासना 14 जून साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। रामचरण और उपासना अपने बच्चे का गैंड वेलकम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। गोद भराई, और पार्टियों से लेकर छुट्टियों तक, उन्होंने अपने होने वाले बच्चे की खुशी को हर तरीके से सेलिब्रेट किया है।

Back to top button