
मुंबई – गिरफ्तारी के डर से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 2 दिन पहले ही रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया. ‘फिल्म कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल धोखाधड़ी केस का सामना कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्हें रांची की अदालत में हाजिर होना पड़ा.जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत देते हुए 21 जून को पेश होने के लिए कहा.
फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवया गया था. उन पर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है. इसके अलावा, उन पर धोखाधड़ी और धमकाने का भी आरोप लगा है.अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे. लेकिन 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांग लिए थे. अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार सिंह के पैसे नहीं लौटाए.
कोर्ट ने कहा कि अगर अमिषा पटेल सशर्त कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. 21 जून को उनको कोर्ट आना था. मगर डर के कारण वह 2 दिन पहले ही कोर्ट में उपस्थित हो गईं. वहीं अजय की वकील स्मिता पाठक ने मीडिया को बताया कि हमने 2018 को अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया था चेक बाउंस के मामले पर उनके खिलाफ बेलेबल वारेंट इशु कर दिया गया था. साथ ही ये उनके लिए आखिरी मौका भी था. धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में कई बार अमीषा पटेल के नाम समन जारी हो चुका है, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं. बाद में कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।