Aadhaar Free Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने क ी तारीख आगे बढ़ी
नई दिल्ली : अब आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपके पास तीन महीने का वक्त है, जिसे आप ऑनलाइन तरीके से अपडेट करा सकते हैं. UIDAI ने जानकारी दी है कि आप पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ को 14 सितंबत तक अपलोड करा सकते हैं.
ऐसे यूजर्स से आधार तत्काल अपडेट करने की अपील की है जिन्होंने आधार जारी होने के 10 साल बाद भी डिटेल्स अपडेट नहीं कराईं हैं। आधार प्राधिकरण ने मुफ्त अपडेट सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपना आधार अपडेट नहीं करा पाए हैं। ऐसे लोगों के लिए यह बड़ी राहत है। अब लोगों को अपना आधार अपडेट कराने के लिए और समय मिल गया है। बता दें कि आधार को ऑनलाइन फ्री अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा नजदीकी आधार स्टोर या फिर पोस्ट ऑफिस स्टोर से भी आधार को अपडेट करा सकते हैं।
कैसे अपडेट करें आधार कार्ड
सबसे पहले आधार की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
अब लॉग इन करें और नाम/जेंडर/जन्मतिथि और एड्रेस विकल्प को चुनें
आधार अपडेट के विकल्प को चुनें
अब एड्रेस या अन्य जानकारी अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद स्कैन कॉपी को अपलोड करें और डेमोग्राफिक डाटा की जानकारी को अपलोड करें
अब पेमेंट करें, जिसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा
इसे संभालकर रख लें. स्टेटस चेक करने में काम आएगा
आधार अपडेट को कैसे ट्रैक करें
जब आप आधार कार्ड में एड्रेस को सफलता से बदलने के लिए रिक्वेस्ट डाल देते हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है. यह आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा. अब https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.