x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

क्या प्रभास की फिल्म Adipurush Box Office पर बनेगी साल 2023 की सबसे बड़ी हिट?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ एडवांस बुकिंग में बवाल काट रही है। इस फिल्म के आंकड़े मेकर्स को राहत की सांस देते हैं। आदिपुरुष के 700 करोड़ के सबसे बड़े बजट को लेकर इसकी कमाई पर सबकि निगाहें. आदिपुरुष के ओपनिंग डे से लेकर टोटल कलेक्शन पर सबकि नजर टिकी है. वहीं, जिस तरह से इसका प्रमोशन चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि, फिल्म ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. वहीं, साल 2023 के सबसे बड़े ओपनिंग के लिए आदिपुरुस के सामने Box Office पर 6 फिल्मों की चुनौती होगी.जिससे आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

‘आदिपुरुष’ की समय अवधि 2 घंटा 59 मिनट है। इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) ने ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।हिंदू महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं. फिल्म का पहला टीजर पिछले साल दशहरे के दौरान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था. हालाँकि, इसके वीएफएक्स को नेटिज़न्स ने काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद निर्माताओं ने एक मोटी रकम को इंवेस्ट कर फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर फिर से काम किया।

साल 2023 में 6 फिल्म ऐसे हैं जिसकी ओपनिंग अच्छी हुई है. वहीं, लिस्ट की पहली फिल्म की ओपनिंग तो बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी ओपनिंग है अगर इसका रिकॉर्ड टूट गया तो, आदिपुरुष इतिहास रच देगा. इसके साथ आदिपुरुष सबसे बड़ी ओपनिंग करनेवाली फिल्म बन जाएगी. वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भीने ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले प्रभास-कृति सहित टीम को ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा है ‘प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे.’दर्शक Adipurush को 2D और 3D में एन्जॉय कर पाएंगे। लेकिन यह फिल्‍म IMAX वर्जन में र‍िलीज नहीं होगी। हॉलीवुड फिल्‍म The Flash की र‍िलीज के कारण IMAX के स्‍क्रीन्‍स पर ‘आद‍िपुरुष’ को जगह नहीं म‍िली है।

Back to top button