x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत ने इस दिन दुनिया को कह दिया था अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 14 जून, वर्ष 2020 को बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया।सुशांत सिंह राजपूत को आज भी याद किया जाता है. …लेकिन उनके आखिरी कदम को याद करके फैंस अब भी उदास हो जाते हैं। क्या आपको पता है कि अपने उस खौफनाक कदम से पहले भी सुशांत ने एक बार खुद को चार महीने कमरे में कैद रखा था। हालांकि, यह मसला उनके आखिरी कदम से जुड़ा हुआ नहीं था. फिर सुशांत ने खुद को कमरे में क्यों किया था कैद?

सुशांत ने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाए, जिनमें से एक फिल्म व्योमकेश बख्शी थी. इसमें उन्होंने जासूस का किरदार निभाया था। बता दें कि इस किरदार को निभाने के लिए सुशांत ने काफी ज्यादा मेहनत की थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। उन्होंने बताया था, ‘इस फिल्म के पहनावे, वजन घटाने और 40 के दशक के लुक को अपनाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी, लेकिन व्योमकेश बख्शी का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.’ बता दें कि सुशांत ने जासूस के किरदार में खुद को ढालने के लिए चार महीने तक किसी से कोई बातचीत नहीं की थी. साथ ही, उस दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई समेत एनसीबी और ईडी भी कर रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मार्च 2021 में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में रिया समेत 33 अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया था। इतना ही नहीं 200 लोग गवाह भी बनाए गए थे। मामले की जांच कर रही एनसीबी ने अपनी जांच के दौरान महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की और इंडस्ट्री के अंदर चल रहे ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या यह गुत्थी आज तक अनसुलझी हुई है। मामले की जांच कर रही सीबीआई तीन वर्ष में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स के पैनल ने दावा किया था कि उनकी मौत आत्महत्या थी। सुशांत सिंह राजपूत के परिजन और फैंस को अबतक आशा है कि जल्द ही एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझेगी और सच सबके सामने होगा।

Back to top button