Close
बिजनेस

एमआरएफ के शेयर ने पार किया 1 लाख का स्तर

नई दिल्ली – एमआरएफ ने मंगलवार को दलाल स्ट्रीट पर एक नया मील का पत्थर बनाया क्योंकि यह 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने वाला पहला शेयर बन गया। बीएसई पर एमआरएफ का शेयर 1.37% चढ़कर 52 हफ्तों के नए हाई लेवल 100,300 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इससे पहले मई में एमआरएफ के शेयर महज 66.50 रुपये कम रहने के कारण एक लाख का आंकड़ा नहीं छू पाये थे।

टायर इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टायर बनाने में उपयोग होने वाले क्रू़ड ऑयल और रबर का सस्सा होना, चीन में मंदी आने की वजह से भारतीय कंपनियों को नए ऑर्डर मिलना और भारत में गाड़ियों की मांग का अच्छा होना है।

3 मई को कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 169 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया गया था। इससे पहले एमआरएफ 3-3 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड का एलान वित्त वर्ष 2023 में कर चुकी है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा दो गुना बढ़कर 410.70 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक साल पहले 157 करोड़ रुपये था।

Back to top button