x
टेक्नोलॉजी

Mercedes Benz G400d कार का जलवा, ₹2.55 करोड़ से शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मर्सिडीज बेंज जी400डी के दो वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किए गए हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 4.17 करोड़ रुपए तक जाती है. जो लोग इस पावरफुल एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, वे इसे 1.5 लाख रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं. इसकी डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर से शुरू हो सकती है. कंपनी का कहना है कि अगर किसी ग्राहक के पास पहले से ही मर्सिडीज की जी-क्लास का कोई व्हीकल है तो उन्हें G400d खरीदते समय प्राथमिकता दी जाएगी.

मर्सिडीज बेंज एएमजी लाइन की खूबियों की बात करें तो इसमें सनरूफ, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन डिस्प्ले, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, मल्टीपल कलर ऑप्शन, 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील और स्टेनलेस स्टील का स्पेयर व्हील कवर जैसे इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स दिखते हैं.

मर्सिडीज बेंज के G400d के एडवेंचर एडिशन में स्पोर्टियर एक्सटीरियर डिजाइन मिलता है. इस दमदार SUV में रूफ रैक और रूफ रैक तक पहुंचने के लिए सीढ़ी भी दी गई है. इसके अलावा इस कार में यूनिक स्पेयर व्हील कवर, मैनुफकतुर (मर्सिडीज कस्टमाइजेशन प्रोग्राम) लोगो पैकेज और विशेष 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 18 इंच के सिल्वर प्लेटेड एलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार में 241 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया गया है.

Back to top button